शहर के धौलरा वार्ड के समीप चंडीगढ मनाली नेशनल हाईवे (205) किनारे मकान पर ट्रक के गिरने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई हैं। जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं। इसमें तीन घर में रह रहे परिवार के लोग है, जिसमे से एक की हालत नाजुक है।
मृतकों की शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। चंडीगढ से तीन श्रमिक चंडीगढ से एक ट्रक (सीएच01टीबी-2629) में बैठकर सुंदरनगर जा रहे थे। ट्रक में टैंट का सामान भरा हुआ था। जैसे यह ट्रक सुबह करीब पौने पांच बजे के आसपास शहर के धौलरा के पहुंचा तो अचानक ट्रक चालक बृज नंदन निवासी मौली जागरण (चंडीगढ) ने गाडी पर नियंत्रण खो दिया। ट्रक सडक के साथ लगते मकान पर गिर गया, जिसमें ट्रक में बैठे दो श्रमिकों की मौत हो गई है। लेकिन अभी तक उनका नाम व पता नही चल पाया हैं। चालक व एक अन्य व्यक्ति का उपचार बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल में चल रहा है।
उधर, जिस घर पर यह ट्रक गिरा है, उस परिवार के तीन लोगों को भी चोटे आई हैं। उनमें से एक को शिमला आईजीएमसी रैफर किया गया है। उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।