कोरोना काल में स्कूलों (Schools) के खुलने पर सस्पेंस जरूर है, लेकिन संकेत साफ है. 5 महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. अभिभावकों की परेशानी फिर भी वही है. हालांकि] ट्रायल के तौर पर हरियाणा में फिलहाल करनाल (Karnal) और सोनीपत (Sonipat) में 2 सरकारी स्कूल खुलने जा रहे हैं. 95 फीसदी से ज्यादा अभिभावक यहां ऐसे मिले, जो अपने बच्चों को स्कूल भेजना चाहते हैं.
फिलहाल इन दोनों स्कूलों में दसवीं और बारहवीं की कक्षाएं शुरू होंगी. स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक, स्टाफ और छात्रों की बकायदा वीडियोग्राफी कराई जाएगी, जिससे भविष्य में यह तय हो सके कि बाकी दूसरे जिलों के स्कूल भी कैसे अनलॉक हो सकते हैं.
अभिभावकों ने सरकार पर जताया भरोसा
करनाल का निगधु गांव का सरकारी स्कूल सुर्खियों में है जहां अभिभावकों ने सरकार पर भरोसा जताया है. वहीं स्कूल प्रबंधन भी पूरी तरह तैयार है. लड़ाई कोरोना से है तो पढ़ाई भी उतना ही जरूरी है. लेकिन, इन दोनों स्कूलों के रिजल्ट पर निर्भर करेगा कि कोरोना काल में स्कूल खोलने का फैसला कितना सही है?
सोनीपत में स्कूल खोलने की पूर्व तैयारी