हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में इस बार कुछ अलग ही नजारा होगा। अधिकतम तीन दिन चलने वाले इस मानसून सत्र के आयोजन में कोरोना महामारी से बचाव का पूरा ख्याल रखा जाएगा। ऐसा भी प्रस्ताव आया कि वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये विधानसभा का मानसून सत्र कराया जाए, लेकिन इस पर सहमति नहीं बन पाई। पूरे दिन विधायक आनलाइन जुड़े नहीं रह सकते। लिहाजा, फिजिकल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए विधानसभा सत्र कराने पर सहमति बनी है।
विधानसभा का मानसून सत्र अगस्त में संभावित है। हरियाणा मंत्रिमंडल की अगली बैठक में इस सत्र की तारीख तय हो जाएगी। सत्र की अवधि विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी में तय होगी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस सत्र के तीन दिन से ज्यादा चलाए जाने की बिल्कुल भी संभावना नहीं है। विधानसभा सत्र में उठाने के लिए विधायकों ने विधानसभा सचिवालय को अपने सवाल भेजने शुरू कर दिए हैैं।