धर्मपुर के गांव रौडी में निर्माणाधीन इमारत की दूसरी मंजिल से गिरकर एक व्यक्ति को मौत हो गई। घटना बीती रात की है। मृतक की पहचान 53 वर्षीय ज्ञान चंद सुपुत्र दत्त राम निवासी गांव काथला डाकघर रौडी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक ज्ञान चंद शराब पीने का आदी था।
ज्ञान चंद की मृत्यु गत रात्रि निर्माणाधीन इमारत की दूसरी मंजिल से करीब 14 फुट नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल होने के कारण होनी बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।