पधर क्षेत्र की एक महिला को लिफ्ट लेना भारी पड़ गया। लिफ्ट देने वाले ने महिला की आबरू लूट ली। घटना बीती 18 अगस्त की है। महिला द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि 18 अगस्त को वह पधर से मंडी की तरफ आ रही थी। इतने में जोगिंद्रनगर की तरफ से एक कार आई जिसमें दो युवक बैठे हुए थे। दोनों ने महिला को यह कहकर लिफ्ट दी कि वह भी मंडी ही जा रहे हैं।
इन्होंने महिला को मंडी छोड़ा और कहा कि शाम को यह वापिस जोगिंद्रनगर जाएंगे तो महिला को उसके घर छोड़ देंगे। महिला ने भी इनकी बात मान ली और शाम को वापिस इन्हीं के साथ इनकी कार में चल पड़ी। लेकिन शातिर ने मेन रोड़ से जाने की बजाय कार को वाया कटिंडी मोड़ दिया, डायना पार्क के पास एक युवक ने महिला के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी।