सीएम जयराम ठाकुर की सुरक्षा में तैनात 6 और सुरक्षा कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आज आई रिपोर्ट में छह सुरक्षा कर्मियों के अस्थिर होने की पुष्टि हुई है। इससे पहले आज सीएम के सरकारी आवास ओक ओवर का चालक भी पॉजिटिव पाया गया है। देर रात के लिए सैंपल में चालक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस चालक को ग्रैंड होटल में क्वारेंटाइन (संगरोध) किया गया था। कुछ दिन पहले सीएम के पश्चिमी वाहन के ड्राइवर और सुरक्षाकर्मी कर्मियों के संपर्क में आने से यह चालक पॉजिटिव आया है। चालक ओक ओवर में स्थायी नहीं है।
बता दें कि 13 अगस्त को सीएम जयराम ठाकुर के पड़ोसी वाहन का ड्राइवर और चार सुरक्षाकर्मी कोरोना पोजिटिव्ड थे। दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम शुरू कर दिया था और उनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन किया गया था।