मुख्यमंत्री कार्यालय के डिप्टी सेक्रेटरी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद राजधानी शिमला स्थित राज्य सचिवालय में भय का माहौल बन गया था, मगर अब अच्छी खबर यह है कि सचिवालय से लिये गए सभी 56 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, अर्थात सचिवालय में किसी भी अधिकारी व कर्मचारी में कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं पाया गया है।
आईजीएमसी के एमएस डॉक्टर जनक राज ने सचिवालय से मिले सभी सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि रात को सचिवालय के 56 सैम्पलों की आईजीएमसी में जांच की गई और सभी की रिपोर्ट नेगेटिव है।
इससे सचिवालय के तमाम स्टाफ ने राहत की सांस ली है। मुख्यमंत्री व उनके परिवार के तीन सदस्यों की रिपोर्ट कल रात को ही नेगेटिव आ गई थी। बहरहाल मुख्यमंत्री अभी होम क्वारन्टीन में ही हैं और 5 दिन बाद उनका फिर से कोरोना टेस्ट किया जाएगा।