कांग्रेस वर्किंग कमिटी (Congress Working Committee) में नेतृत्व को लेकर मचा घमासान अभी भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. महाराष्ट्र सरकार में सहयोगी पार्टी शिवसेना ने भी कांग्रेस को नेतृत्व में बदलाव की नसीहत दे दी है. शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा- ‘राहुल गांधी कांग्रेस में एकमात्र ऐसे नेता हैं जिनकी पार्टी में सर्वमान्य स्वीकार्यता है. राहुल एक ऑप्शन हैं. कांग्रेस को स्वयं को मजबूत करना चाहिए, क्योंकि देश को एक ताकतवर विपक्ष की जरूरत है.’
संजय राउत ने संवाददाताओं से कहा, ‘सोनिया गांधी की उम्र बढ़ रही है. मुझे नहीं लगता कि प्रियंका गांधी पूर्ण कालिक राजनीति में आएंगी. पार्टी में कई ऐसे वरिष्ठ नेता हैं जिनकी वजह से राहुल गांधी काम नहीं कर पा रहे हैं.’ शिवसेना के मुख्यपत्र सामना के कार्यकारी संपादक राउत ने कहा, ‘सामना ने मुद्दे पर अपना रुख सामने रख दिया है. एक पत्रकार और संपादक के तौर पर मुझे कांग्रेस में कोई गैर गांधी नेता पार्टी अध्यक्ष के तौर पर नहीं दिखता.’