राजधानी में सेब से लदे ट्रक की चपेट में आकर 19 साल के लड़के की मौत हो गई। मृतक की पहचान हरियाणा के करनाल निवासी शुभम कुमार पुत्र राजेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है। शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। हादसा बालूगंज थाना क्षेत्र के तहत लालपानी की चढ़ाई में हुआ।
पुलिस के मुताबिक ट्रक नंबर एचआर 65-9611 सेब से लोड था। लालपानी की चढ़ाई पर वह अचानक बैक होने लगा। इसी बीच ट्रक का क्लीनर शुभम ट्रक से उतरा और इसे नियंत्रित करने के लिए उसने पिछले टायर पर पत्थर लगाया। इसके बाद ट्रक नियंत्रण में आया है और इसकी रफतार तेज हुई। चलते ट्रक में बैठने की कोशिश के दौरान शुभम का पैर फिसला और वह अगले टायर के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू की। इस घटना को लेकर पुलिस ने गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि बालूगंज थाने में आईपीसी की धाराओं 279, 337 व 304ए के तहत केस दर्ज कर जांच की जा रही है।