जुब्बल तहसील में एक बागवान के सेब बगीचे में नेपाली मूल के युवक की 10 दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है। मृतक के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। नेपाली मूल के हिमराल उर्फ राघव ने कहा है कि उसके भाई की मौत वाले दिन से नेपाली मूल का जय थापा लापता चल रहा है। उन्होंने आरोप जड़ा कि जय थापा ने ही उसके भाई को मौत के घाट उतारा है और फिर फरार हो गया है।
शिकायतकर्ता के मुताबिक वह और उसका भाई जुब्बल में एक बागवान के पास मजदूरी करते हैं। नेपाल का ही रहने वाला जय थापा भी इलाके में मजदूरी का काम करता है। 20 सितंबर की शाम 7 बजे उनके मालिक मोहन सिंह ने अपने बगीचे में पेड़ के नीचे उसके भाई तेज बहादुर को अचेत अवस्था में पड़ा देखा और स्थानीय लोगों को सूचित किया। इसके बाद तेज बहादुर को सिविल अस्पताल रोहड़ू ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।
उधर, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना को लेकर आईपीसी की धारा 302 में केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। फरार आरोपित को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।