शिमला|लोगों की समस्याओं की और अगर सरकार ध्यान न दे तो जनता अपनी आवाज सरकार तक पंहुचा कर ही दम लेती है.राजधानी शिमला मुख्यालय से मात्र सात किलोमीटर दूर लोगों का गुस्सा फूटा है.नगर निगम शिमला के मज्याठ वार्ड में एम्बुलेंस रोड की सुविधा नहीं है. इस वजह से लोग कालका शिमला रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं. वार्ड पार्षद दिवाकर देव शर्मा के नेतृत्व में सैंकड़ों लोग रेलवे ट्रैक पर इक्कठे हुए और रेल ट्रैक पर आने वाली ट्रेन को रोक दिया.इस दौरान पुलिस के भी जवान मौके पर मौजूद रहे. लेकिन लोगों के प्रदर्शन के चलते ट्रैन को जतोग स्टेशन पर ही रोक दिया.
साल 2017 में यह वार्ड नगर निगम के अस्तित्व में आया है, लेकिन रेलवे और निगम के बीच चल रहे जमीनी विवाद के चलते वार्ड के लोगों को एम्बुलेंस रोड़ (Ambulance Road) की सुविधा नहीं मिल पाई है.रेलवे के अधिकारियों ने इस मामले पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया है और मामले पर उच्च अधिकारियों पर निर्णय लेने के लिए छोड़ दिया है.रेलवे मंत्री से मिलने के बाद भी नहीं मिली जमीन की एनओसी एम्बुलेंस रोड़ के लिए जमीन पर एनओसी न देने पर अब वार्ड की जनता ने रेलवे के खिलाफ आंदोलन शुरू कर किया है.लोगों ने ऐलान किया था कि एक अक्टूबर को रेल रोकी जाएगा. उसी के अनुसार, अब लोग धरने पर बैठ गए हैं.