वाहनों के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित रिज मैदान होते हुए सीटीओ पहुंची ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की गाड़ी रोककर डेढ़ हजार का चालान काटा गया है। मामला गुरूवार दोपहर बाद करीब ढाई बजे का है। आईजीएमसी से छुट्टी मिलने के बाद मंत्री भी गाड़ी के भीतर थे। सीटीओ पर ड्यूटी में तैनात कर्मी ने मालरोड की तरफ से आ रही गाड़ी को रोका और चालक से प्रतिबंधित मार्ग से आने का कारण पूछा। उसने बताया कि उसे मार्ग प्रतिबंधित होने की जानकारी नहीं थी।
बताया जा रहा है कि मंत्री की गाड़ी का चालान होने के बाद भुगतान नहीं किया गया है। ऐसे में सील्ड रोड एक्ट के मुताबिक दस दिन के अंदर पुलिस के पास भुगतान करना है तो 1500 रुपये देने होंगे। इसके बाद पुलिस की ओर से चालान कोर्ट में जाएगा, जहां करीब तीन हजार का भुगतान करना पड़ सकता है। उल्लेखनीय है कि सीटीओ पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और बूम बैरियर भी लगा रखा है। मंत्रियों आदि की गाड़ियां केवल लक्कड़ बाजार में पुलिस गुमटी तक ही आ सकती हैं। इसके आगे बैरिकेड लगे हैं और वहां 24 घंटे पुलिस रहती है। डीएसपी, ट्रैफिक कमल किशोर वर्मा ने बताया कि सील्ड रोड एक्ट के तहत गाड़ी का चालान किया गया है। इस मार्ग पर सिर्फ राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री का ही वाहन आ सकता है।