राष्ट्रीय पोषण माह के तहत जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला किन्नौर द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग व वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कल्पा में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। वन विभाग के खण्ड अधिकारी मोहन सिंह ने इस अवसर पर वृक्षारोपण के महत्व की जानकारी देते हुए बताया कि वनों का मानव जीवन से गहरा नाता है।
उन्होंने कहा कि हम सभी का दायित्व बनता है कि वन सम्पदा संरक्षण के लिए आगे आएं ताकि भावी पीढ़ियों को शुद्ध हवा व पर्यावरण नसीब हो सके।
उन्होंने कहा कि जिले में पिछले कुछ वर्षों में वन क्षेत्र में वृद्धि हुई है जो जिले के लिए अच्छे संकेत हैं। उन्होंने जन प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया कि वे लोगों को जन्मदिन व अन्य महत्वपूर्ण दिवस पर एक-एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर जिला समन्वयक (पोषण अभियान) ऊर्वशी सोगे व सुकर्मावती ने उपस्थित जनों को संतुलित आहार व स्वच्छता के बारे में जागरूक किया।