जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के रोपसंग के पास शनिवार सुबह एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ट्रक लाहौल के सिस्सू से मनाली की ओर आ रहा था। लेकिन अचानक रोपसंग के पास यह अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 300 फीट नीचे लुढ़क गया।
हादसा इतना भयानक था कि ट्रक में सवार दो लोगों ने मौके ही दम तोड़ा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। एसएचओ केलांग मोती राम ने कहा कि पुलिस हादसे के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पा रहा था। मृतकों के शव की पहचान की जा रही है। जैसे ही पोस्टमार्टम और पहचान होती है वैसे शव परिजनों को सौंप दिया जाए।