लारजी-सैंज मार्ग रविवार को फिर बंद हो गया है। यह मार्ग तीन जगह से यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया है जिसके चलते इस मार्ग में फलों और सब्जियां लेकर सब्जी मंडी जा रहे दर्जनों वाहन फंस गए हैं। विभाग ने हालांकि मशीनरियां मार्ग को बहाल करने में लगा दी है लेकिन तीन जगह से मार्ग बंद होने से मार्ग को बहाल करने में अभी समय लग जाएगा। जानकारी के अनुसार यह मार्ग पागलनाला, सपांगणी और तरेडा के पास तीन स्पाॅट पर बंद हुआ है। इन जगहों पर भारी मात्रा में मलबा और पत्थर गिरे हैं जिसके चलते मार्ग को बहाल करने में अभी और समय लग जाएगा।
जानकारी है कि यह मार्ग देर रात करीब 2 बजे से यातायात के लिए बंद हुआ है।गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार रात को भी यह मार्ग पागलनाला के पास भारी मलबा आने से करीब 15 घंटे यातायात के लिए बंद रहा था जिसे शनिवार दिन को बहाल कर दिया था लेकिन अब रविवार रात को एक बार फिर से यह मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है और लोगों का फल और सब्जी उत्पाद रास्ते में ही फंसा हुआ है। क्षेत्र के महेंद्र सिंह पालसरा ने बताया कि मार्ग को बहाल करने के लिए हालांकि लोक निर्माण विभाग की मशीनरियां तैनात की गई है लेकिन इसके अलावा एनएचपीसी से भी उन्होंने जेसीबी मार्ग को बहाल करने के लिए मांग की थी और अब एनएचपीसी की जेसीबी भी मौके पर मार्ग को बहाल करने में जुट गई है।