हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार रिकॉर्ड बढ़त के साथ खुला। सुबह 9:16 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 309.52 अंक बढ़कर 43,947.50 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 78.15 अंक उछलकर 12,858.40 के स्तर पर खुला। निफ्टी के 50 शेयरों से 43 शेयर हरे निशान और 7 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
आज के प्रमुख शेयरों में टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, रिलायंस, इंडसइंड बैंक और टेक महिंद्रा की शुरुआत तेजी पर हुई। वहीं इचर मोटर्स, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व एसबीआई और हिंडाल्को के शेयर लाल निशान पर खुले।सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें फाइनेंस सर्विसेज, बैंक, रियल्टी, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, आईटी, मेटल और मीडिया शामिल हैं।