हरियाणा में अनलॉक-3 का दूसरा दिन है। कोरोना काल के बीच 3 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में हरियाणा रोडवेज ने अपनी तैयारी पूरी कर ली हैं। प्रदेशभर में अलसुबह से बसों का संचालन शुरू हो जाएगा।
एक रोडवेज प्रवक्ता का कहना है कि सभी डिपो में आम दिनों से ज्यादा रूट पर बसें चलाई जाएंगी। हालांकि यात्रियों की संख्या को अवलोकन होगा, इसके आधार पर बसों को भेजा जाएगा। रोडवेज विभाग ने ज्यादा से ज्यादा ड्राइवर और कंडक्टर को 3 और 4 अगस्त को ड्यूटी पर बुला लिया है, भीड़ को ध्यान में रखकर उन्हें ड्यूटी के लिए रवाना किया जाएगा। बसों में इस बार महिलाओं के लिए फ्री यात्रा का प्रावधान नहीं किया गया है, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना सभी को अनिवार्य होगा। हिमाचल, चंडीगढ़, राजस्थान, दिल्ली और उत्तराखंड में अभी हरियाणा रोडवेज को एंट्री नहीं मिली है।
गुड़गांव में 8 लोगों ने दान किया प्लाज्मा
गुड़गांव में खोले गए प्लाज्मा बैंक में अभी तक 8 लोगों ने प्लाज्मा दान किया है। वहीं यहां से प्लाज्मा लेकर एक निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे मरीज की जान बचाई गई है। रोटरी ब्लड बैंक जहां प्लाज्मा बैंक बनाया गया है, वे ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्लाज्मा दान करने के लिए कह रहे हैं। प्लाज्मा का रेट 8500 रुपये प्रति यूनिट तय किया गया है, जबकि बीपीएल कार्ड धारक और गर्भवती महिला के लिए इसे निशुल्क रखा गया है।