शाम आज़ाद,
जनजातीय जिला लाहुल स्पिति के तीन उपमंडलों में से सबसे अधिक स्वच्छता की खराब व्यवस्था जनजातीय,आईटी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ रामलाल मार्कण्डे के अपने ही गृह कस्बे उदयपुर की है,यह शब्द आज़ाद थर्ड फ्रंट लाहुल स्पिति के प्रत्याशी शाम चन्द आज़ाद ने कही है।उन्होंने कहा कि केलांग और काज़ा भी वैसे तो कोई संतोषजनक स्थिति में नही है फिर भी उदयपुर के मुकाबले कम से कम कुछ बेहतर हैं।आज़ाद ने मंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आपके के राज में उदयपुर में गंदगी चारों तरफ पसरी हुई है यह आपका कैसा नेतृत्व है ? अटल टनल रोहतांग के खुलने के पश्चात धार्मिक स्थलों त्रिलोकनाथ तथा उदयपुर में माँ मृकुला के दर्शनों के लिए लोग रोज भारी संख्या में आ रहे हैं।उदयपुर में शौचालय की व्यवस्था न होने से विशेषकर महिलाओं को बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पुराने बस अड्डे पर जहां अब टैक्सियां रुकती हैं वहाँ एक शौचालय का निर्माण तो हुआ है मगर लम्बे समय से ताला लटके होने के कारण उसके इर्द गिर्द तो जाने के लायक नही है।लोग मजबूरी में टेक्सी स्टैंड के इर्द गिर्द ही खुले में पेशाब करने तथा शौच जाने को मजबूर हो जाते हैं जिससे वहां गंदगी और बदबू का आलम बना रहता है।यही नही माँ मृकुला देवी का मंदिर भी इस टेक्सी स्टैंड से मात्र कुछ ही दूरी में स्थित है।एक शौचालय उदयपुर के मध्य एसबीआई के सामने बना है जिसकी हालात भी बद से बदतर है।एक शौचालय मयाड़ नाला पुल के नजदीक है।
जिसका दरवाजे के साथ नीचे को सेफ्टी टैंक ही धंस गया है ऐसे में लोगों की परेशानियों का कोई अंत ही नही है।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को अगर कहीं ठेंगा दिख रहा है तो वह जगह जनजातीय, आईटी और तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ रामलाल मार्कण्डे के गृह कस्बे में साफ देखने को मिल रही है।शाम आज़ाद ने कहा कि वे तिन्दी तथा मयाड़ घाटी का दौरा कर उदयपुर पहुंचे थे तो लोगों ने उनके समक्ष उदयपुर की बदहाली तथा यहां की समस्याओं पर चर्चा की।
लोगों ने कहा कि उदयपुर बाजार धूल मिट्टी से भरा हुआ है जैसे ही गाड़ियां तेज रफ्तार चलती है या हवा निकलती है तो बाजार में दुकानदारों को अपने शटर बन्द करने की नोबत आती है।शाम आज़ाद ने बताया कि वे सरकार से उदयपुर में सुलभ शौचालय निर्माण करवाने तथा सफाई कर्मियों की व्यवस्था तथा सीमा सड़क संगठन के उच्च अधिकारियों को बाजार की सड़क को एक बार फिर से तारकोल बिछाने के लिए शीघ्र ही पत्र लिखेंगे।