हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शहीद अंकुश ठाकुर को उनके पैतृक घर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की। अंकुश ठाकुर हाल ही में लद्दाख क्षेत्र में गलवान सीमा पर चीन की सेना के साथ गतिरोध के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया था। बीते कल पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंकुश ठाकुर का अंतिम संस्कार किया गया था।
इस दौरान पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ उठी थी और हमीरपुर में हजारों आंखें नम थीं। गलवान घाटी में भारत चीन सेना के मध्य हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 वीर जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद देशभर में चीन के खिलाफ भारी रोष उत्पन्न हो गया है। जगह-जगह पर चीन के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किए जा रहे हैं। फिलहाल सीमा पर शांति है।