भाषा एवं सस्कृति विभाग किन्नौर द्वारा आज जिल मुख्यालय रिंकाग पिओ में जिल स्तरीय महात्मा गांधी जंयन्ती समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता सहायक आयुक्त किन्नौर मुनीष कुमार शर्मा ने की।
सहायक आयुक्त ने कहा कि आज का दिन हम सभी भारतवासीयों के लिए महत्वपूर्ण है और आज देश दो महापुरूषों महात्मा गांधी व पूर्ण प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंन्ती मना रहा है। उन्होनंे कहा कि महात्मा गांधी की शिक्षाएं आज भी उतनी हीे प्रास्गिक है जितनी आज से सौ साल पहले थी। उन्होनें गांधी जी के शिक्षाओं व सिंधान्तो को अपनी दैनिक दिनचर्या में अपनाने को आग्रह किया। उन्होनें कहा कि सत्य अहिंसा गांधी जी के ऐसे मूल भूत सिंधान्त है जिन पर चलकर हम एक आदर्श जीवन जी सकते है इन सिंधान्तो का आज की पीढी के लिए और भी अधिक महत्व बड जाता है उन्होनें इस अवसर पर गांधी जी के जीवन से जुडी रोचक घटनाओं को भी सांक्षा किया। उन्होनें इस अवसर पर लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर भी प्रकाश डाला।
उन्होनें कहा कि समुचा राष्ट्र सहित किन्नौर जिला भी 2 अक्तूबर 2019 से गांधी जी की 150वीं जयन्ती मना रहा है। उन्होनें कहा कि इस दौरान गांधी जी की शिक्षाओं व सिंधान्तो पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा विभिन्न विभागों के सहयोग से किया गया। जिसमें सफाई अभियान, नशीली वस्तुओं के दुषप्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक करना व महात्मा गांधी की शिक्षाओं व सिंधान्तों पर आधारित आनलाईन प्रशनोतरी,नारा लेखन व निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मुनीष शार्मा ने इस अवसर पर प्रशनोतरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कानम की छात्रा रचियता, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिब्बा की छात्रा किरण तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले जवाहर नवोदय विघालय के छात्र प्रथम नेगी को सम्मानित किया।
उन्होने निबन्ध लेखन प्रतियोगिाता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बटसेरी की सिंमरन द्वितीय स्थान प्राप्त करे वाली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पूह की खण्डों छेरिग तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिंकाग पिओ की छात्रा रजनी को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
उन्होेनें नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पूह कि मंहक नेगी द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिंकाग पिओं की कशिश तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बांरग की मंहक नेगी को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर कुमारी गरिमा ने महात्मा गांधी जीवन पर अपने विचार प्रस्तुत किए ।
जिला लोक सम्पर्क अधिकारी व जिला भाषा अधिकरी नरेन्द्र शर्मा ने मुख्य अतिथि अन्य गणमानयों व अन्य प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होनें विभाग द्वारा महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती के उपलक्ष में आयोजित विभिन्न गतिविधियों की भी जानकारी दी।