30 साल के युवक ने होटल में फंदा लगाकर जान दे दी. मामला हिमाचल प्रदेश के मनाली का है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
जानकारी के अनुसार, पर्यटन नगरी मनाली में एक युवक का शव फंदे पर मिला. युवक ने एक होटल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. 30 वर्षीय रवि पुत्र कंगदू निवासी शाड़ाबाई तहसील भुंतर जिला कुल्लू का रहने वाला था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. डीएसपी मनाली संजीव कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे थे और हालात का जायजा लिया.
पुलिस का कहना है कि देर रात सूचना मिली थी कि मनाली माल रोड के पास एक होटल में किसी व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली है. पुलिस ने मौके पर जाकर शव कब्जे में लिया. मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा. एसपी कुल्लू गौरव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.