बिलासपुर
मंदिर न्यास श्री नैना देवी के द्वारा श्रद्धालुओं को मास्क लगाकर ही माता के दर्शन करवाए जा रहे हैं। जो श्रद्धालु बिना मास्क के मन्दिर के समीप पहुंच रहे हैं मंदिर ट्रस्ट की तरफ से उन्हें फ्री मास्क को उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। ताकि महामारी के इस दौर में संक्रमण से बचा जा सके। श्रद्धालु स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्ति पीठ मंदिर जब से श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु खुले हैं तबसे मंदिर न्यास के द्वारा कोविड-19 महामारी के चलते सभी प्रकार की सावधानियां बरती जा रही है। मंदिर के स्क्रीनिंग केंद्र पर श्रद्धालुओं की स्वीकृति की जाती है और थर्मल स्कैनिंग पूरा पता नोट करने के बाद ही श्रद्धालुओं को मंदिर भेजा जाता है और जिन श्रद्धालुओं के पास मास्क नहीं है बिना मास्क से आ रहे हैं उन्हें मंदिर न्यास के द्वारा फ्री मास के उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
मंदिर न्यास के अध्यक्ष एसडीएम सुभाष गौतम का कहना है कि मंदिर न्यास के द्वारा कोविड-19 महामारी के चलते श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और बिना मास्क से आए श्रद्धालुओं को मंदिर न्यास के द्वारा मास्क भी वितरित किए जा रहे हैं ताकि वह सुरक्षित रहे।