पुलिस की बल्ह थाना की टीम ने चिट्टे की सबसे बड़ी खेप पकड़ने के साथ उन बड़ी मछलियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है, जो लंबे समय से चिट्टे का काला कारोबार में शामिल थी। मिली जानकारी के अनुसार बल्ह थाना पुलिस की टीम एसएचओ कमलेश की अगुवाई में चंडीगढ़- मनाली नेशनल हाईवे पर चक्कर के समीप नाके पर तैनात थी। इतने में एक तेज रफ्तार इनोवा कार नाके को लांघती हुई फरार हो गई।
पुलिस को इस पर शक हुआ, एसएचओ बल्ह कमलेश ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ इस गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया। गाड़ी मंडी शहर के साथ लगते सन्यारड़ी में जा रूकी। पुलिस पुरी होशियारी के साथ घात (Ambush) लगाए बैठी रही। कार से उतरे चार युवक जिस कमरे में गए पुलिस ने थोड़ी देर के बाद वहां पर रेड़ कर दी। युवकों ने यह कमरा किराए पर ले रखा था और चिट्टे का काला कारोबार यहीं से चला रहे थे। पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो वहां से 173 ग्राम चिट्टा, फॉयल पेपर, वेईंग मशीन, जले हुए नोट्स और लाईटर बरामद हुए। पुलिस ने चिट्टे सहित अन्य नशीले सामान को तुरंत अपने कब्जे में ले लिया और चारों युवकों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया।
एसएचओ बल्ह की होशियारी से युवकों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सका। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इनोवा को भी कब्जे में गया है।
बताया जा रहा है कि यह चारों युवक चिट्टे का काला कारोबार करने वाली बड़ी मछलियां है। यह दिल्ली से चिट्टा लाकर मनाली तक अपनी सप्लाई पहुंचाते थे। इस बात का अंदाजा आप इनसे पकड़ी गई चिट्टे की मात्रा से ही लगा सकते हैं। अभी तक जिला में 173 ग्राम चिट्टा कभी नहीं पकड़ा गया। यह पहला मौका है जब पुलिस ने चिट्टे की इतनी बड़ी खेप पकड़ी है। चारों युवक 30 वर्ष से कम आयु के हैं और मंडी जिला के ही रहने वाले हैं। चारों से पुलिस अब सख्त पूछताछ करके इनके सारे काले कारोबार पर कार्रवाई करने वाली है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद चिट्टे की कीमत 5 लाख से अधिक हो सकता है। कुल मिलाकर पुलिस का समूचा एक्शन फ़िल्मी अंदाज में था ,लेकिन कार्रवाई रियल लाइफ की थी।