मंडी के घटासनी-बरोट सड़क में सिल्हसवाड़ के पास मारुति वैन लुढ़कने से युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक महेंद्र सिंह पुत्र हरि सिंह गांव गाहंग ग्राम पंचायत लटराण का रहने वाला था।
पुलिस के मुताबिक युवक अपनी वैन (एचपी28ए0942) में सवार होकर जोगेंद्रनगर से घर लौट रहा था। सिल्हसवाड़ के पास अचानक नियंत्रण खोने से गाड़ी गहरी ढांक में लुढ़क गई। जिससे युवक गंभीर जख्मी हो गया। जिसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल जोगेंद्रनगर पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे टांडा मेडिकल कालेज रैफर किया गया। टांडा ले जाते बार युवक ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया।