हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश सड़कों की रफ्तार थामने लगी है। भारी बारिश से अधिकांश नदी-नाले और खड्डें उफान पर हैं। कुल्लू जिले में बारिश से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है। रविवार रात को भी लाहौल की ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ है।
जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश होने से कुल्लू जिले में आधा दर्जन सड़कों पर पत्थर, मलबा गिरने से लोगों को परेशानियों का सामान करना पड़ा। सैंज व बंजार क्षेत्र में बारिश का अधिक असर देखने को मिला है। न्यूली-शैंशर सड़क में बड़ी चट्टानें गिरने के कारण यातायात अवरुद्ध हो गया है।