माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज कैबिनेट द्वारा सतलुज नदी पर 210 मेगावाट लुहरी स्टेज- I हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के लिए 1810 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। यह पर्यावरण संरक्षण के साथ अक्षय ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि होगी। इस प्रोजेक्ट से प्रतिवर्ष 775 करोड़ यूनिट बिजली प्राप्त होगी, लगभग 6 लाख टन कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आएगी तथा हिमाचल को 1,140 करोड़ रूपए की बिजली मुफ्त मिलेगी।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हिमाचाल प्रदेश से घनिष्ठ संबंध रहा है और वे हिमाचाल प्रदेश के निवासियों के विकास के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहे हैं. प्रधानमंत्री जी ने पिछले माह अक्टूबर में, दुनिया में सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग “अटल रोहतांग टनल” का उद्घाटन कर हिमाचल निवासियों को एक नई सौगात दी थी. यह सुरंग वर्ष भर न केवल देश को लाहौल स्पीति घाटी से जोड़े रखेगी बल्कि इससे पर्यटन को भी पंख लगेंगे. रणनीतिक तौर पर भी यह टनल महत्वपूर्ण है. अटल सुरंग से कनेक्टिविटी हमारे बॉर्डर इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी मजबूत करेगी.
माननीय प्रधानमंत्री जी ने पिछले 6 वर्षों में हिमाचल वासियों की सुख, समृद्धि और उनके विकास से जुड़ी योजनायें कार्यान्वित करते रहे हैं, इसके लिए मैं प्रधानमंत्री जी का पुनः हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ. साथ ही, हिमाचल वासियों को भी विकासोन्मुख प्रोजेक्ट के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।