सुशांत सिंह राजपूत केस में मंगलवार को नया मोड़ देखने को मिला. ड्रग्स कनेक्शन में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. रिया को भायखला जेल में शिफ्ट किया गया है. एनसीबी ने अपने बयान में कहा कि रिया ने ड्रग्स मंगवाने के दिए पैसे, लेकिन ड्रग्स लेने की बात नहीं कबूली. उधर, सोशल मीडिया पर कई बॉलीवुड सेलेब्स रिया के सपोर्ट में आए हैं. वे रिया के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. रिया और बाकियों की गवाही के बाद अब एनसीबी 25 बॉलीवुड सेलेब्स पर भी ड्रग्स मामले में शिकंजा कसने वाली है.
रिया चक्रवर्ती भायखला जेल पहुंच गई हैं. मालूम हो, रिया को एनसीबी ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया है. अगर कोर्ट रिया की जमानत अर्जी खारिज करता है तो उन्हें 14 दिनों तक जेल में रहना होगा.रिया चक्रवर्ती को एनसीबी दफ्तर से भायखला जेल ले जाया जा रहा है. रिया को अब 14 दिनों तक जेल में रहना होगा. इस मामले में ये देखना होगा कोर्ट रिया की जमानत अर्जी स्वीकारती है या नहीं. रिया को एनसीबी ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया है.