बिलासपुर के घुमारवी के डंगार चौक के पास बोलेरो व स्कूटर की जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमे स्कूटर सवार व्यक्ति की मौत हो गई व एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने गाडी में उन्हें घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरे व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं।
मृतक व्यक्ति की पहचान मदन लाल पुत्र पृथी चंद गांव जरल के रूप में हुई है। घायल व्यक्ति की पहचान नंद लाल पुत्र श्रवण सिंह गांव बॉडी छजोली के रूप में हुई है। पुलिस थाना भराड़ी की टीम ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी राजेंद्र कुमार जसवाल ने मामले की पुष्टि की है।