शाहतलाई पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेडे गए अभियान के तहत रविवार रात को एक युवक कोचिट्टे सहित गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी अनुसार बीती रात एएसआई पृथ्वी सिंह ने मरूडा के पास गश्त के दौरान एक माारूति वैन (एचपी 24ए 0665), जो बडसर से तलाई की तरफ आ रही थी को रोकने का इशारा किया गया तो चालक पुलिस को देखकर घबरा गया। इसके बाद जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो वाहन के अंदर 6.75 ग्राम चिटटा बरामद किया है।
डीएसपी अनिल ठाकुर ने बताया कि एक मारुति वैन के चालक सुरज शर्मा उर्फ बंटी निवासी गांव पैंजवी डाधीरवी के कब्जे से चिट्टा बरामद किया गया है।
उधर थाना क्षेत्र के तहत बस स्टेंड के पास एक व्यक्ति से 3,75 ग्राम चरस बरामद की है। , एक अन्य मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति से 3.75 ग्राम चरस बरामद की है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम एएसआई चमन लाल की अगुवाई में गश्त कर रही थी कि मनाली की तरफ से आने वाले वाहन (नं डीएल 12 सीए 4163) को रोका तो उससे बैठे लोगों से पुलिस ने 3.75 ग्राम चरस बरामद की है।