जिस पिता के कंधों पर बेटी के पालन-पोषण की ज़िम्मेदारी होती है, उसी पिता ने अपनी बेटी को हवस का शिकार बनाया। बिलासपुर शहर में रहने वाले प्रवासी परिवार मेें एक कलयुगी पिता ने अपनी की 13 वर्ष की बेटी को हवस का शिकार बना डाला।
पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाकर आईपीसी(IPC) की धारा 376 व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपी को अदालत ने 29 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजा है। पुलिस ने पीडिता की शिकायत के आधार पर आरोपी को किया गिरफ्तार कर लिया है। बिलासपुर के एसपी दिवाकर शर्मा ने की मामले की पुष्टि।