आज नालागढ़ के पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने रामशहर में प्रीमियर लीग सीजन- 3 के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
कार्यक्रम में पहुंचने पर नवयुवक मंडल के सदस्यों ने श्री के एल ठाकुर का जोरदार स्वागत किया और टूनामेंट में पधारने के लिए दिल की गहाइयों से धन्यवाद किया टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि के एल ठाकुर ने नवयुवक मंडल के सभी सदस्यों को इस नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
नव युवक मंडल के सभी सदस्यों और रामशहर शहर वासियों की तरफ से आदरणीय के एल ठाकुर का इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया और उन्होंने जनता की समस्याओं को भी सुना कुछ का तो उन्होंने मोके पर ही निपटारा कर दिया और बाकि बची हुई समस्याओं को सबंधित विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दे दिए गए हैं ताकि जनता को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो।
इस मौके पर नव युवक मण्डल ने के एल ठाकुर को शाल और टोपी देकर स्मानित किया और साथ आए हुए साथी सजनो को भी समानित किया गया इस मौके पर भाजपा मण्डल नालागढ़ के महामंत्री मनोहर ठाकुर , हेम शंकर शर्मा , एनडी शास्त्री, परस राम शर्मा, बंत सिंह ठेकेदार,राज कुमार शर्मा, कलभूषण शर्मा, रणदेव शैकी,रमन , सुरेश शर्मा,अशोक, चेतन , पूनम महंत राज रानी,व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।