प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के मद्देनजर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार सुबह कुल्लू पहुंचेंगे। जयराम ठाकुर सुबह अधिकारियों संग शिमला से कुल्लू के लिए निकलेंगे। वहां पर जिला प्रशासन कुल्लू व लाहुल-स्पीति के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसी तरह से सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों के साथ भी बैठकें होंगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहली अक्टूबर तक वहां पर मौजूद रहेंगे। उनके साथ सरकार के आला अधिकारियों की टीम साथ जा रही है।