बिलासपुर 31अक्टूबर
सुभाष चंदेल
नालागढ़ के पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भोगपुर में महादेव नेशनल हाईवे 105 से लेकर आदुवाल ,भटोली, अंदरेली, रेडू, सड़क को पक्का करवाने के कार्य का शुभारंभ किया।
उन्होंने बताया कि जनता की ये बहुत पुरानी डिमांड थी कि इसे पक्का बनाया जाए और इसकी हालत बड़ी खस्ता थी आज इस के पक्का बनाने के कार्य का शुभारंभ किया और उन्होंने बताया कि जहां जहां पर नाली यों और ढगों की जरूरत होगी वहां वहां पर निर्माण किया जाएगा और इसके साथ उक्त जानकारी के अनुसार इस सड़क के इलावा बेहली सड़क की टायरिंग के 32 लाख रुपए का प्रावधान भी किया गया है।
इसके अलावा उन्होंने पंचायत में स्वीकृत करवाए गए कार्यों का निरीक्षण किया। ओर जनता की समस्याओं को सुना उन्होंने बताया कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के आश्रीवाद से प्रधानमत्री सड़क योजना, अनुसूचित जनजाति घटक, मुख्यमंत्री सड़क योजना, और बीबीएनडीए के तहत नालागढ़ में सड़कों के जाल बिछाए जा रहे हैं और जो सड़के बनी है उन्हें पक्का किया जा रहा है और जहां पर अभी नहीं है उन्हें बनाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि आज इस कार्य को शुरू करवा दिया गया है और अब जनता को आने में कोई दिक्कत नही होगी।
और उन्होंने बताया कि पंचायत में गलियों के कार्यों को ज्यादा तर कर दिया गया है और बची हुई गलियों को भी जल्दी से जल्दी पका करवा दिया जाएगा और पानी बिजली व अन्य समस्याओं का समाधान कर दिया गया है
ठाकुर ने बताया कि यहां जनता की सभी समस्याओं का समाधान कर दिया गया है और बची हुई समस्याओं को भी जल्दी हल करने का आश्वासन किया।
और उन्होंने कहा कि अधिकारियो और कर्मचारियों को समय समय पर निर्देश दिए जाते हैं ताकि जनता के कार्य को जल्दी से जल्दी हल किया जाए। और उन्होंने बताया कि इस पंचायत की गलियों और सड़कों की 75% समस्याओं को पूरा कर दिया गया है और बाकी बचे हुए कार्यों को भी जल्दी से जल्दी समाधान कर दिया जाएगा और बिजली पानी सड़कों की समस्याओं को भी जल्दी से जल्दी समाधान किया जा रहा है
उन्होंने बताया कि टयुब वैलों के बचे हुए कार्य के लिए साडे 9 करोड़ रुपए स्वीकृत करवा दिए गए हैं व टेंडर लगा दिए गए हैं उहोंने कहा कि जोघों ,भाटियां,ढाना ,ब्राह्मण माजरा, डोंला झिडी वाला, नंगल डक्का , आदुवाल,अंदरोला खोखरा,दभोटा, कंगन वाल, प्लासडा, बघेरी, रामपुर एस. सी. बस्ती चक्का, गुलारवाला, भटोली जट्टा , रामपुर एस सी बस्ती, कुलाडी , बघेरी मुंडन वास, टिक्करी, कटिडू माजरा, कोटला ,मोकड़ी वास , घरोटी, घरोटी मचयाना वास, व रायपुर बरुना में स्थि त टयूब वैलों केबीच पम्प हाउस होदियां व पाईप लाईन बिछवा कर
इनको चालू करवा दिया जाएगा।
ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के यजस्वी मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के आशीर्वाद से नालागढ़ विधान सभा क्षेत्र में चहुमुखी विकास हो रहा है प्रदेश मे केन्द्र सरकार द्वारा और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कई कल्याणकारी योजनाएं जनता के लिए लाभकारी सिद्ध हुई है उन्होंने बताया कि भिन भिन योजनाओं का जनता लाभ उठा रही है ओर राज्य ओर केन्द्र सरकार द्वारा समय समय पर योजनाएं शुरू की जाती है।
के एल ठाकुर ने कहा की इस कार्य को करवाने के लिए लोगों ने अपनी इस मांग को उनके समक्ष रखा था और जनता के लिए धन उपलब्ध करवा कर इसके कार्य को शुरू करवा दिया गया है और अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए हैं कि जनता के अन्य कार्य को जल्दी से जल्दी किया जाए ओर सभी कार्यों के निर्माण क्वाल्टी भी अच्छी होनी चाहिए ताकि लोगों को सही सुविधा मिल सके
इस मौके पर चौधरी ताराचंद नसीब सिंह ,संतराम, सूरत राम, वह अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे