नालागढ़ के पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव दुगरी में यूथ क्लब दुगरी द्वारा करवाए गए दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह संपन्न किया । ठाकुर ने इस मौके पर कहा कि खेलें हमारे शरीर के मानसिक तनाव को दूर करती हैं ।
फाइनल मैच में ओपन फाइनल विजेता टीम पाई कैथल, उपविजेता जगतपुर ज़ोघों। 55 किलो मैच -विजेता गागुवाल, उपविजेता देहलां
45 किलो,विजेता महादेव गौशाला,उपविजेता कटीडूमाजरा।
उन्होंने कहा कि इस गांव के विकास के लिए पहले बिजली के नए ट्रांसफर को लगाया कुश्ती ग्राउंड के लिए पैसा दिया गया और गांव की गलियों और सड़कों के लिए धन देकर कार्य को करवाया गया और शमशान घाट केलिए पैसे देकर कार्य को करवाया गया और अब जनता और क्लब की डिमांड के अनुसार जिम के लिए 50 हजार रुपए जल्द ही क्लब को दे दिए जाएंगे और जमीन को ग्राउंड के लिए ट्रांसफर करवा ले और जितना खर्चा ग्राउंड के लिए आएगा उतना पैसा उपलब्ध करवा दिया जाएगा ।
ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के यजस्वी मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के आशीर्वाद से नालागढ़ विधान सभा क्षेत्र में चहुमुखी विकास हो रहा है । प्रदेश मे केन्द्र सरकार द्वारा और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कई कल्याणकारी योजनाएं जनता के लिए लाभकारी सिद्ध हुई है उन्होंने बताया कि भिन भिन योजनाओं का जनता लाभ उठा रही है ओर राज्य ओर केन्द्र सरकार द्वारा समय समय पर योजनाएं शुरू की जाती है और अधिकारियों को निर्देश भी दिए जाते हैं कि जनता के अन्य कार्य को जल्दी से जल्दी किया जाए ओर सभी कार्यों के निर्माण को अच्छे और उनकी क्वाल्टी भी अच्छी होनी चाहिए ताकि लोगों को सही सुविधा मिल सके।
इस मौके पर टेक चंद चंदेल , मनोहर ठाकुर , सुशील राणा ,महेश शर्मा ,गोपाल कृष्ण जॉनी, हरपाल सिंह बिट्टू, संजय राणा ,शेर सिंह ,मुकेश कुमार ,लखबीर सिंह, मान सिंह, अशोक ,दर्शन दीपक दविंदर अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे