हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा से पत्नी की मर्जी के बिना एक युवक दूसरी शादी करने के लिए कैराना (यूपी) के मोहम्मदपुर राई गांव में बारात लेकर पहुंचा. मामले की भनक लगने पर पत्नी कोतवाली (यूपी) पहुंची और पुलिस में शिकायत कर दी. इसके बाद विवाहिता के साथ पुलिस मौके पर पहुंची तो दूल्हा वहां से फरार हो गया. इस मामले में पुलिस दूल्हा पक्ष के कुछ लोगों को कोतवाली ले आई. जहां देर शाम तक दोनों पक्षों के बीच बातचीत जारी रही. हालांकि, उसका कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया था.
बता दें कि समालखा की रहने वाली विवाहिता बुधवार को कैराना कोतवाली पहुंची. विवाहिता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी करीब 6 वर्ष पूर्व हुई थी. उसका पति से विवाद चल रहा है और मामला कोर्ट में विचाराधीन है. वर्तमान में वह अपने मायके में रहती है.
पुलिस की भनक लगते दूल्हा फरार
विवाहिता ने बताया कि उसका पति तलाक और उसकी मर्जी के बगैर दूसरी शादी के लिए बारात लेकर मोहम्मदपुर राई गांव पहुंचा. समालखा से महिला के साथ पुलिस गांव में पहुंच गई. बताया जा रहा है कि पत्नी के पुलिस के साथ पहुंचने की भनक लगते ही दूल्हा वहां से फरार हो गया. इसके बाद दूल्हे पक्ष के तीन-चार लोगों को पुलिस कैराना कोतवाली ले आई. जहां पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के लोगों से विवाद को लेकर जानकारी ली जा रही है. दूल्हे का कुछ पता नहीं चल पाया है