सीमा शुल्क विभाग ने दुबई की दो अलग-अलग उड़ानों से श्री गुरु राम दास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे छह यात्रियों से 10 किलो 220 ग्राम सोना बरामद किया है। तस्करी कर लाए गए सोने की कीमत पांच करोड़ रुपये है। बरामद सोना 24 कैरेट का है। हवाई अड्डे पर तैनात कस्टम विभाग ने इन छह यात्रियों को हिरासत।
लॉकडाउन के दौरान देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे में शामिल श्री गुरु राम दास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट में इस वर्ष यह सोने की सबसे बड़ी बरामदगी है। अमृतसर सीमा शुल्क विभाग के कमिश्नर दीपक गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान दुबई से आने वाली उड़ानों से सोने की तस्करी की बड़ी घटनाओं को देखते हुए अमृतसर एयरपोर्ट भी अलर्ट में है।
16 जुलाई को देर रात दुबई-अमृतसर के बीच एयर इंडिया की उड़ान संख्या (आईएस 192) में पांच यात्रियों और 17 जुलाई की सुबह वंदे भारत के अंतर्गत एयर अरबिया की उड़ान संख्या जी 9275 से आने वाले एक यात्री के सामान की तलाशी के दौरान सोने की खेप बरामद की गई।
इन सभी यात्रियों ने सोने को ड्रिल मशीन, जूसर-मिक्सर ग्राइंडर, प्लास और इलेक्ट्रिक प्रेस में छिपा कर रखा था। सामान में सोने को पिघला कर उसको पतरों के रूप में इस ढंग से छिपाया गया था कि साधारण जांच में इसकी जानकारी ही न मिल पाती।
हवाई अड्डे पर यात्रियों के सामान की तलाशी के दौरान कुछ नहीं मिला। हालांकि कपड़े के बैग में रखे इलेक्ट्रिक सामान की गहनता से जांच की गई तो छुपाए गए सोने की जानकारी हुई।