ग्राम पंचायत डुग्घा में एनएच किनारे स्थित एक दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से आग पर काबू पाया और साथ लगती दुकानों को आग की चपेट में आने से बचाया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। 22 वर्षीय युवक पीयूष निर्धन परिवार से संबंध रखता है। पिता के देहांत के बाद घर की ज़िम्मेदारी इस पर ही है। पीयूष ने डुग्घा में करियाने और सब्जी की दुकान खोली थी। इस दुकान में तड़के करीब तीन बजे अचानक आग भड़क गई। स्थानीय लोगों ने आग लगते देख इसे बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक दुकान में रखे दो फ्रिज, एक पंखा, काउंटर, करियाना सामान, सब्जी और काउंटर में रखा कुछ कैश जलकर राख हो गया।
स्थानीय पंचायत प्रधान रविंद्र पटियाल ने बताया कि जब आग लगी तो उस समय आस पड़ोस के लोगों और दुकानदारों ने आग बुझाने का प्रयास किया। पुलिस को फोन किया तो हमीरपुर से पुलिस मौके पर पहुंच गई। करीब 5 बजे आग पर काबू पाया गया। ग्राम पंचायत प्रधान ने बताया कि हलका पटवारी को सूचना दे दी गई है। दुकान में करीब तीन लाख का नुकसान हो गया है। पंचायत प्रधान ने कहा कि दमकल विभाग को सूचना दी थी, लेकिन विभागीय वाहन भी मौके पर नहीं आया।