हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो गई है। प्रदेश में अब तक 41 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं। शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में मंगलवार को एक महिला मरीज की मौत हुई है। शिमला के लक्कड़ बाजार की 42 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला को बुखार और सांस की दिक्कत के कारण सोमवार को आईजीएमसी में दाखिल किया गया था। मंगलवार को महिला ने दम तोड़ दिया।
विज्ञापन
बद्दी के हिल व्यू में कोरोना से 37 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। इसे रात को सीने में दर्द और खांसी की शिकायत होने पर काठा चिकित्सालय लाया गया था, जहां मंगलवार शाम को उसने दम तोड़ दिया। कोविड -19 के बीबीएन प्रभारी डॉ. गगनदीप ने इसकी पुष्टि की है।
नालागढ़ की 35 वर्षीय महिला को उपचार के लिए एमएमयू रेफर किया गया था। यहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है।
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को 121 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। सिरमौर में 34, बिलासपुर में 24, ऊना में 15, शिमला में 14, हमीरपुर में 8, सोलन में 4, कांगड़ा में 16, चंबा में 2 और कुल्लू के आनी में 1 कोरोना पॉजिटिव मामला आया है।
शिमला के आईजीएमसी अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग के अध्यक्ष भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बुखार जैसी समस्या होने के बाद उन्होंने कोविड सैंपल जांच के लिए दिया था। इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। विभागा अध्यक्ष के पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में दहशत का माहौल है। अस्पताल की क्वारंटीन कमेटी ने मंगलवार शाम को बैठक भी की। बैठक में डॉक्टर के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग कर उन्हें क्वारंटाइन संबंधी प्रक्रिया शुरू करने को कहा है।
बताया जा रहा है कि यह डॉक्टर कुछ दिन पहले लुधियाना में एग्जाम देने गए थे। शायद यहीं वह किसी पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए होंगे। इसके अलावा कोरोना संदिग्ध वार्ड में मंगलवार देर शाम तक दो, फ्लू ओपीडी में एक और रामपुर से 4 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला शिमला डॉक्टर सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि इसकी पुष्टि की है। वहीं रुल्दुभट्ठा में एक परिवार का एक सदस्य पॉजिटिव आने के बाद मंगलवार को जिला प्रशासन ने एहतियातन तौर पर भवनों को सील कर दिया है।