कार्रवाई:ठेकेदार ने नहीं जमा करवाई लाइसेंस फीस, सेक्टर-5 और 8 का ठेका सील

- एक्साइज कलेक्टर ने तलब किया, कलेक्टर ने ठेकेदार को नोटिस जारी कर 30 अक्टूबर तक अपना पक्ष रखने को कहा, ऐसा नहीं करने पर हो सकता है ठेका कैंसिल
(रवीश कुमार झा) लाइसेंस फीस तय समय पर जमा नहीं करने पर एक्साइज विभाग ने शहर के दो शराब के ठेकों को सील कर दिया है। मामला जोन-16 के तहत आने वाले सेक्टर-5 व 8 के शराब के ठेके का हैं।
एक्साइज विभाग ने तीन दिन पहले शनिवार को दोनों ठेकों को सील कर उसके स्टॉक का पूरा रिकॉर्ड रख लिया है। साथ ही एक्साइज विभाग की ओर से उसकी लाइसेंस नॉन पेमेंट का केस बनाकर लाइसेंस कैंसिल करने की फाइल हेड क्वार्टर को भेज दी है।
हेड क्वार्टर की ओर से अब मामले में शराब ठेकेदार को नोटिस जारी कर तलब किया गया है। एक्साइज कलेक्टर की ओर से जारी नोटिस में ठेकेदार को 30 अक्टूबर तक अपना पक्ष रखने को कहा है और ऐसा नहीं करने पर उसके ठेके का लाइसेंस कैंसिल कर दिया जाएगा। बता दें कि जोन-16 का ठेका सेक्टर-5 केसी क्रॉस के पास और सेक्टर-8 की मेन शोरूम में चल रहा था, जिसे फिलहाल सील कर दिया गया है।