जनजातीय जिला किन्नौर के जेएसडब्ल्यू हाइड्रो एनर्जी लिमिटेड शोलटू में जेएसडब्ल्यू कंपनी प्रबंधन द्वारा कौशल प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे बतौर मुख्य अथिति हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने शिरकत की । इस कार्य्रकम में परियोजना प्रभावित पंचायतों के प्रधान भी उपस्थित हुए ।
मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश वन निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने कहा कि जेएसडब्ल्यू द्वारा सीएसआर के माध्यम से साल भर चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थानीय लोगों के लिए एक बहुत ही अच्छा कार्य है तथा लोगों को तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की बहुत ही अहम कदम है, उन्होंने कहा कि किन्नौर की संस्कृति को जिंदा रखने में चरखा कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और किन्नौर का जो हैंडलूम है उसका पूरे देश में दुनिया में अपना अलग स्थान है उन्होंने कहा कि जिस तरह कुल्लू ने हेंडलूम के क्षेत्र में हिमाचल में अपना नाम कमाया है उसी तरह किन्नौर जिला भी अपना नाम कमा कर हिमाचल में विशेष स्थान बनाएगा। ।
वही परियोजना प्रभावित ग्राम पंचायत पूनम के प्रधान स्टेफी नेगी ने कहा कि जेएसडब्ल्यू द्वारा सीएसआर के माध्यम से जो यह कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया है इससे महिलाओं को स्वाभिमानी व आत्म सम्मान मिलेगा तथा महिलाओं के लिए एक बेहतर स्वरोजगार है।
वही इस दौरान परियोजना प्रमुख प्रवीण पुरी ने कहा कि जिला किन्नौर के प्रोजेक्ट परियोजना प्रभावित गांवों की लगभग 250 महिलाओं को हैंडलूम का प्रशिक्षण दे चुके हैं तथा अपनी आजीविका को बड़ी बखूबी से चला रहे हैं तथा आत्मनिर्भर हो गई है ।
उन्होंने कहा कि हमारा अगले एक-दो वर्ष में लगभग 1000 महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का उद्देश्य है।
इस दौरान जेएसडब्ल्यू हाइड्रो एनर्जी लिमिटेड के सीएसआर हेड विनोद पुरोहित ने सीएसआर के माध्यम से चलाए जा रहे चरखा कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की ,
वही इस बीच कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्यातिथि, एसडीएम निचार व सम्बंधित पंचायत प्रधानों ने प्रशिक्षित हो चुके 35 महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए ।
इस अवसर पर एसडीएम निचार मनमोहन सिंह , जेएसडब्ल्यू सीएसआर हेड विनोद पुरोहित,सीएसआर मैनेजर गणेश दत्त, परियोजना एवं बाँध सुरक्षा अधिकारी नितिन गुप्ता,भाजपा निचार मण्डल अध्यक्ष संजय नेगी,भाजयूमो जिला अध्यक्ष प्रवीण मोयान, निचार प्रधान,बसंती,पूंनग, प्रधान स्टेफी नेगी, युला प्रधान कुंदन नेगी,चगाँव प्रधान बीर सिंह आदि उपस्थित रहे ।