उपमण्डल के पश्मी गाँव में पुलिस ने अवैध शराब की एक बड़ी खेप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार एक गुप्त सूचना के आधार पर शिलाई पुलिस थाना के प्रभारी मस्तराम ठाकुर ने अपनी टीम के साथ पश्मी गाँव में दबिश देकर हरियाणा मार्का की 996 बोतलें अवैध शराब को एक जर्जर मकान से बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर पश्मी गाँव के 22 वर्षीय युवक कमल तोमर को गिरफ्तार कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
पावंटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शराब की अवैध तस्करी में संलिप्त अन्य लोगों को भी जल्द सलाखों के पीछे पहुँचाया जायेगा। बता दें कि हिमाचल पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने अवैध शराब की तस्करी को लेकर सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं, इसमें खासकर हरियाणा से आने वाली शराब है। कुल मिलाकर शिलाई के थाना प्रभारी की टीम ने बड़ी सफलता अर्जित की है।