हरियाणा के गुरुग्राम के एक निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान कोरोना संक्रमित एक महिला की हालत बिगड़ गई थी. हालत बिगड़ने के बाद अस्पताल ने संक्रमित महिला को एम्स झज्जर के लिए रेफर कर दिया था. एम्बुलेंस में ऑक्सीजन की कमी के कारण रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया था.
अब इस मामले में पुलिस ने अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की है. गुरुग्राम पुलिस ने कोरोना संक्रमित की मौत के मामले में सेक्टर 37 स्थित सिग्नेचर अस्पताल के खिलाफ उपचार में लापरवाही का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने यह मामला मेडिकल नेग्लिजेंस बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर धारा 304 ए के तहत दर्ज किया है. घटना एक जून की है. मृतका के पति ने अस्पताल पर लापरवाही के आरोप लगाए थे.
बताया जाता है कि गुरुग्राम के ज्योति पार्क की रहने वाली सीमा अरोड़ा कोरोना संक्रमित पाई गई थीं. परिजनों ने सीमा को उपचार के लिए सेक्टर 37 के सिग्नेचर अस्पताल में भर्ती कराया था. अस्पताल में भर्ती कराने के 5 दिन बाद भी सीमा की हालत में सुधार होता न देख परिजनों ने उसे अस्पताल से डिस्चार्ज करा लिया.