हिमाचल के सिरमौर जिले के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के पास लगनू गांव में खौलते हुए पानी से झुलसने के कारण तीन वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सुबह तड़के बच्ची की मां ने नहाने के लिए पानी गर्म किया था। जैसे ही वह ठंडा पानी लेने बाहर गई, बच्ची ने बाल्टी से सारा पानी अपने ऊपर गिरा दिया। इसके बाद तुरंत बच्ची को संगड़ाह अस्पताल लाया गया।
ज्यादा झुलसने के चलते यहां मौजूद चिकित्सक ने बच्ची को मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाने के दौरान बच्ची की मौत हो गई। कार्यवाहक बीएमओ संगड़ाह डॉ. कृष्णा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि अस्पताल लाए जाने पर बच्ची काफी झुलस चुकी थी। उन्होंने बताया कि सुबह 7 बजे प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया गया था।