हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) जिले के सेक्टर 46 में रहने वाले व्यापारी के अपहरण के बाद लूट (Looy) का मामला सामने आया है. दरअसल सोमवार देर शाम तकरीबन 8 बजे जैसे ही दिल्ली में टाइल्स का बिजनेस करने वाला व्यापारी अपने घर पहुंचा वैसे ही पहले से घात लगाए तीन नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी को गन प्वाइंट पर ले उसका अपहरण (Kidnapping) कर बंधवाड़ी के घने जंगलों में ले जा उसके साथ मारपीट कर उसके सोने का कड़ा, अंगूठी, गले की चेन 10 लाख कैश लूट मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर तफ़्तीश शुरू कर दी है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं इस मामले में एसीपी क्राइम की मानें तो सेक्टर 46 के रहने वाले पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने तुरंत रेडिंग टीम को मौके पर रवाना भी किया और मौके से मिले सुबूतों के आधार पर तफ़्तीश शुरू कर दी है. लेकिन नकाबपोश लुटेरे बदमाश कौन थे इसका खुलासा गुरुग्राम पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.