शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिनों दिन कम होती जा रही है। सोमवार को मात्र 47 मरीज संक्रमित पाए गए। शहर में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 14085 हो गई है। कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 633 रह गई है।
कोरोना संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या 222 हो गई है। सोमवार को 4 मरीजों ने दम तोड़ दिया। 63 मरीजों ने कोरोना की जंग जीत कर घरों को लौटे। शहर में अब तक 13230 मरीज ठीक हो चुके हैं। सबसे ज्यादा पाॅजिटिव केस सेक्टर-46 से 6 आए।
महामारी से इनकी हुई मौत
1. सेक्टर-36 की 83 साल की बुजुर्ग महिला जिसे कोरोनरी आर्टरी डिजीज के अलावा किडनी की बीमारी थी। कोरोना से उनकी मौत हो गई।
2. सेक्टर-38 वेस्ट के 58 साल का व्यक्ति टाइप-2 डायबिटीज का मरीज था। दिल की बीमारी भी थी। पीजीआई में निधन हो गया।
3. सेक्टर-35 की 77 साल की बुजुर्ग टाइप-2 डायबिटीज से पीड़ित थी। कोरोना होने के कारण उनकी मौत हो गई।
4.सेक्टर-4 के 78 साल के बुजुर्ग ने मोहाली स्थित मैक्स अस्पताल हॉस्पिटल में कोविड के चलते दम तोड़ दिया।