3 कृषि ऑर्डिनेंस को लेकर शिरोमणि अकाली दल ने अपने स्टैंड में बदलाव किया है। शनिवार को कोर कमेटी की मीटिंग में पार्टी नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद प्रधान सुखबीर बादल ने कहा कि ऑर्डिनेंस संसद में पेश करने से पहले सरकार किसानों की शंकाएं दूर करे। किसानों को लगता है कि फसलों पर मिलने वाला न्यूनतम समर्थन मूल्य बंद हो जाएगा। मंडियों की व्यवस्था खत्म हो जाएगी और उनको कॉर्पोरेट्स के रहमोकरम पर रहना होगा। शिअद प्रधान ने कहा कि ऑर्डिनेंस को लेकर किसानों के मन में डर है। इसे लेकर जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल केंद्र से मिलेगा। तीनों ऑर्डिनेंस का सीएम अमरिंदर सिंह भी विरोध कर चुके हैं।