किन्नौर जिला के राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर हेण्डिक्राफट विलेज विकसित करने की सम्भावना को तलाशा जाएगा ताकि जिले की समृद्व हथकरघा हस्तशिलप उत्पादो के अलावा अन्य खाघ उत्पादो की यहां आने वाले पर्यटकों तक पहुंच सुनिश्चित बनाई जा सके। यह जानकारी आज यहां हिमाचल प्रदेश हथकरघा एंव हस्तशिल्प निगम के उपाध्यक्ष संजीव कटवाल ने जे0एस0डव्लयु प्रबन्धन द्वारा आयोजित कौशल प्रशिक्षण सम्मापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए ने दी।
उन्होनें कहा की किन्नौर जिला अपने हथकरघा उत्पादो के लिए देश व विदेश में जाना जाता है उन्होनें कहा कि इसका सरंक्षण के साथ-साथ इन उत्पादो के लिए राष्ट्रीय तथा अन्र्तराष्ट्रीय बाजार में पहचान बनाने की आवश्यकता है ताकि हथकरघा उत्पाद तैयार करने वाले बुनकरो को उनके उत्पादो का उचित मुल्य मिल सके। और उनकी आर्थिकी सुदृढ हो सके।
उन्होनें जे0एस0डव्लयु प्रबन्धन की हथकरघा उत्पादो को सरक्षण व बढावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासो की सहराहना की। उन्होने कहा कि प्रबन्धन के प्रयासो जंहा जिले की महिलाओ को उनके घर द्वार के लिए निकट हथकरघा में प्रशिक्षण उपल्बध हो रहा है वही इन द्वारा तैयार किए उत्पादो को भी उचित बाजार उपल्बध करवाया जा रहा है। जिससे ये महिलाए आत्मनिर्भर होकर आर्थिक रूप से सुदृढ हो रही है। उन्होनें महिलाओ से बाजार की मांग के अनुरूप माल तैयार करने का आग्रह किया।
उन्होनें कहा जिले में हथकरघा व हस्त शिल्प निगम द्वारा महिलाओं को तीन अलग-अलग परियोजनाओं के तहत हथकरघा उत्पाद तैयार करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। तथा प्रशिक्षण के दौरान महिलाआंे को स्टाईफण्ड भी दिया जा रहा है उन्होनें कहा कि केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गो के कल्याण के लिए अनेक परियोजनाऐ आरम्भ की गई है। उन्होनें लोगों से इन योजनाओ का लाभ उठाने के लिए आगे आने को कहा।
हि0प्र0 वन निगम के उपाध्यक्ष सुरत नेगी ने इस अवसर कहा कि हथकरघा किन्नौर जिले की पहचान है। जिसका संरक्षण आवश्यक है तथा जिले की महिलाऐ बहुत ही परिश्रमी है तथा जिले के विकास में इनका महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होनें कहा कि जे0एस0डव्लयु प्रबन्धन के प्रयासो से महिलाऐं हथकरघा में प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बन रही है। उन्होनें कहा कि जिले के हथकरघा उत्पादों को बढावा देने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जाऐगें क्योकि जिले में इस की अपार सम्भावनाऐं है और इस से जिले की खास कर महिलाआंे की आर्थिकी सुदृढ होगी।
संजीव कटवाल ने इस अवसर पर हथकरघा में प्रशिक्षण पुरा कर चुकी 53 महिलाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए।
जे0एस0डव्लयु के मुख्य प्रवीण पुरी ने मुख्य अतिथि व अन्य गण्मान्य व्यक्तिओं का स्वागत किया। तथा प्रबन्धन द्वारा समाज के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी दी।
जे0एस0डव्लयु सी0एस0आर के प्रमुख विनोद पुरोहित ने कहा कि जे0एस0डव्लयु प्रबन्धन द्वारा जिले के 16 गांव की 214 महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। उन्होने कहा कि आज 53 महिलाओं को प्रशिक्षण पुरा करने के प्रमाण पत्र प्रदान किए गऐ हैं। उन्होनें कहा कि इन महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों को आनलाईन बेचा जा रहा है। उन्होनें कहा कि इन महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों को मुब्बई में आयोजित होने वाले वल्र्ड ट्रेड फैयर में भी ले जाया जाऐगा ताकि इन्हें अन्तराष्ट्रीय पहचान मिल सके।
इस अवसर पर भाजपा कल्पा मण्डल के अध्यक्ष परविन्द्र नेगी, निचार भाजपा मण्डल के अध्यक्ष संजय नेगी व हथकरघा व हस्तशिलप निगम के निदेशक बलदेव नेगी उपस्थित थे।