सुभाष चंदेल
आज के ऐतिहासिक दिन यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के करकमलों से देश के लिए समर्पित अटल सुरंग के लाइव कार्यक्रम का आयोजन ट्रक यूनियन नालागढ़ के हॉल में किया गया।
जिसमें कोविड-19 के दिशानिर्देश अनुसार सोशल डिस्टेनसिंग और मास्क का प्रयोग सभी कार्यकर्ताओं द्वारा करते हुए इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने। हिमाचल के लिए आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा, जब अति दुर्गम रोहतांग दर्रे से होकर दूसरी तरफ जाने का वैकल्पिक मार्ग अटल सुरंग के रूप में हिमाचल को आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने सौगात के रूप में भेंट किया।
यह मार्ग सुरक्षा, पर्यटन और दोनों क्षेत्रों को जोड़ने की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है, जहां से लेह-लद्धाख जाना अब सरल हो गया है और लाहौल-स्पीति के क्षेत्र को जो दिक्कतें रोहतांग दर्रे के बंद होने की वजह से आती रही अब उन सब से वहां के लोग मुक्त हो गए और 12 महीने मुख्य धारा से जुड़ने का मार्ग आज खुल गया।
पर्यटन की दृष्टि से वहां की आर्थिक स्थिति में पहले से अधिक सुधार होगा। सुरक्षा की दृष्टि से हमारे सैनिकों को लेह पहुंचना बेहद आसान हो गया।
अगर सम्पूर्ण बिंदु देखें जाएं तो ये सुरंग भारत में अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली है और ये हमारे देश का सौभाग्य है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ऐसे-ऐसे ऐतिहासिक कार्य देश हित हुए है , जिनसे भारत देश एक विश्व शक्ति के रूप में उभर कर सामने आया है।