आज कोरोना वैक्सीन को लेकर सबसे बड़े शुभ समाचार का दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी ने टीका तैयार कर रही जाइडस कैडिला प्लांट का दौरा किया. प्रधानमंत्री मोदी पुणे (Pune) और हैदराबाद (Hyderabad) की उन प्रयोगशालाओं में भी जाएंगे जहां कोरोना वायरस की वैक्सीन का निर्माण हो रहा है. प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) के आज के दौरे पर सिर्फ देश की नहीं, दुनियाभर की निगाहें टिकी है।
अहमदाबाद, पुणे और हैदराबाद को कोरोना काल के तीन नए तीर्थ स्थल भी कहा जा सकता है, क्योंकि इन तीन शहरों से ही कोरोना वैक्सीन. पर शुभ समाचार आ सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.अहमदाबाद पहुंंच चुके हैं. यहां जायडस कैडिला (Zydus Cadila) नाम की कम्पनी वैक्सीन तैयार कर रही है. उसका ट्रायल अभी दूसरे चरण में है. तो वहीं पुणे के Serum Institute में ब्रिटेन की Oxford University और Astrazeneca कम्पनी की वैक्सीन पर काम चल रहा है. ये वैक्सीन ट्रायल के तीसरे यानी आख़िरी चरण में है. और हैदराबाद में भारत बायोटेक की प्रयोगशाला में स्वदेशी वैक्सीन विकसित की जा रही है. ये वैक्सीन भी तीसरे चरण में है.