कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार चर्चा में बना हुआ धर्मशाला से बीजेपी विधायक विशाल नैहरिया और उनकी पत्नी और एचएएस अधिकारी ओशीन शर्मा के बीच पनपा विवाद मानो ठहर सा गया है। एक तरफ सूबे में इस मामले को लेकर लगातार राजनीति गरमाई हुई है। वहीं, अभी तक इस मामले में पुलिस की तरफ से किसी भी तरह की ठोस और सख्त कार्रवाई अमल में नहीं लाइ गई है, जो कि लोगों की नजरों में खटक भी रहा है।
बता दें कि इस मामले को लेकर विधायक की पत्नी ने देर रात कांगड़ा पुलिस अधीक्षक से मुलाक़ात भी की थी, जिसके बाद महिला थाना धर्मशाला में उनका बयान कलमबद्ध किया गया था। वहीं, बताया यह भी जा रहा है कि इस मामले में एफआईआर के संबंध में विधायक की पत्नी ने खुद ही मामला होल्ड पर रखवाया हुआ है। हालांकि कहा यह भी जा रहा है विधायक के खिलाफ FIR दर्ज करवाने को लेकर सोमवार को स्थिति स्पष्ट हो सकती है।